Bigg Boss 16: 'छोटे भाईजान' के घर से बाहर निकलने का सुनाया फरमान, फैंस बोले- शो में वापस लाओ

Bigg Boss 16: 'छोटे भाईजान' के घर से बाहर निकलने का सुनाया फरमान, फैंस बोले- शो में वापस लाओ
Abdu Rozik

'बिग बॉस 16' जब से शुरू हुआ है तब से ही सुर्खियों में बना हुआ है। शो में आए दिन कुछ न कुछ देखने को मिलता है, तो वहीं इस वीकएंड पर शो में धमाल मचाने के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) आए। आपको बता दें, दोनों अपनी फिल्म 'सर्कस' (Circus) का प्रमोशन करने के लिए आए थे।

जिस दौरान दोनों ने सलमान खान (Salman Khan) और घरवालों के साथ जमकर मस्ती की। इसी बीच शुक्रवार के वार में सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई और इतना ही नहीं उन्होंने छोटे भाईजान (Chhote Bhaijaan) यानी अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) को शो से बाहर का रास्ता दिखाया। 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आपको बता दें, बिग बॉस 16 का नया प्रोमो (Promo) सामने आया है, जिसमें बिग बॉस अब्दू रोजिक के घर से बाहर निकलने का फरमान घरवालों को सुनाते हुए नज़र आते है। जिसे सुनकर सभी घरवाले शॉक्ड (Shocked) और इमोशनल (Emotional) हो जाते हैं और अब्दू अपने दोस्तों से गले लगकर रोते हुए दिखाई देते है।

हालांकि अब्दू के शो से बाहर जाने की सच्चाई तो शो के टेलीकास्ट (Telecast) होने पर ही पता चलेगा। वहीं, प्रोमो देखने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर अब्दू के फैंस काफी निराश हैं और सभी अब्दू को शो में वापस लाने की मांग कर रहे हैं। हर कोई बस यहीं जानने के लिए बेताब है की आखिर क्यों बिग बॉस ने अब्दू को शो से बाहर किया?